लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के संपर्क में आये लोगों से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को कई इलाकों में लॉक डाउन का आदेश जारी किया था ।
इसके बाद अब शनिवार को एक और आदेश जारी करते हुए डीएम ने राजधानी के सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। देर शाम जिला आबकारी विभाग ने 22 मार्च को जनपद की सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया।
वहीँ एक अन्य आदेश में यूपी के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कोरोना महामारी पर फैसला लेते हुए विभागीय अधिकारियों को सभी स्लॉटर हाउस को बंद करने के आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सभी जिलों में लाइसेंसी स्लॉटर हाउस पर लागू होगा। जो 22 से 24 मार्च तक जारी रहेगा।