Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeMarqueeभारत में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड...

भारत में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पॉन्स टीम लगाई

लखनऊ। चीन के वुहान से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते अब तक 350 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से रविवार को 323 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान दिल्ली पहुंच गया है। इसके साथ ही अब तक वहां से 654 लोगों को भारत लाया जा चुका है।

वहीं कोरोना वायरस को लेकर आमजन को जागरूक करने व सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा स्थित प्रमुख कस्बों में प्रशासनिक अफसरों ने सघन निरीक्षण किया। नेपाल सीमा के 19 चेक पोस्ट पर अलर्ट जारी किया गया है, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, महराजगंज,सिद्धार्थनगर में अलर्ट जारी किया गया है, स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पॉन्स टीम लगाई है।इस मौके पर दोनों देशों से आने-जाने वाले व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की। बॉर्डर की सुरक्षा में लगे जवानों को वायरस को लेकर अलर्ट रहने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।

रविवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने टीम के साथ नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी बढ़नी के जवानों व उप सेनानायक 50वीं बटालियन बलरामपुर के जवानों के साथ विचार-विमर्श किया। डीएम ने कस्बे के नो-मेंस लैंड पर नगर पंचायत के ईओ राजन कुमार गुप्ता को बुलाकर माइक से कोरोना वायरस के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बढ़नी व खुनुवा बॉर्डर चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य टीम, सीमा सुरक्षा बल एवं इमीग्रेशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीन या अन्य देश से आने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। संदेह होने पर इस विषय की सूचना राज्य सरकार के 24 घंटे के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 व 05222616482 अथवा भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 01123978040 पर तत्काल सूचना दें। इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा राय, पीएचसी बढ़नी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ. एके आजाद आदि की मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular