न्यायालय के आदेश पर 5.5 लाख का शराब किया गया नष्ट

0
109

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2017 से 2021 तक कुल 247 मुकदमो में बरामद अंग्रेजी शराब, देशी शराब, कच्ची शराब, बीयर आदि कीमत कुल 5.5 लाख को न्यायालय के आदेश पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सेवरही द्वारा न्यायालय से वर्ष 2017 से 2021 तक कुल 247 मुकदमो में बरामद अवैध शराब को नष्ट कराने का आदेश प्राप्त किया गया। उक्त आदेश के अनुक्रम में प्र0नि0 सेवरही आशुतोष सिंह द्वारा गुरुवार को क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द्र कन्नौजिया, सहायक अभियोजन अधिकारी नवनीत त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक अमरनाथ कस्यप एवं न्यायालय लिपिक सुरेश यादव व अन्य अधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति में थाना परिसर में जे0सी0बी0 मशीन के माध्यम से 30-30 फीट के बडे-बडे गहरे गढ्डे खुदवाकर कुल 247 मुकदमो में बरामद समस्त अवैध शराब (अंग्रेजी, देशी कच्ची, बीयर इत्यादि) को गढ्डे में डलवाकर ऊपर से मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया। नष्ट किये गये कुल 247 मुकदमो में बरामद समस्त अवैध शराब की कीमत करीब 5.5 लाख रुपये है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here