त्रिभंगा  ट्रेलर  देख काजोल के मुरीद हुए अक्षय और करण

0
93

बॉलिवुड की दिग्गज ऐक्ट्रेस काजोल अपनी नई फिल्म त्रिभंगा को लेकर चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर आ गया है और यह फिल्म 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। काजोल पिछली बार 2019 में च्तान्हाजीज् में पति अजय देवगन के साथ नजर आई थीं, जबकि इस बार उनके साथ तन्वी आजमी और मिथिला पालकर हैं। कहानी के केंद्र में अनु यानी काजोल का कैरेक्टर है और यह एक महिला प्रधान फिल्म है। खास बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर देख काजोल के दोस्त और डायरेक्टर-प्रड्यूसर करण जौहर एक बार फिर उनके मुरीद हो गए हैं।

काजोल के मुरीद हुए अक्षय और करण

फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा है, च्त्रिभंगा: एक शानदार और इमोशनल ट्रेलर!! काजोल को फिर से स्क्रीन पर देखकर खुशी हो रही है। रेणुका शहाणे को बधाई, जो उन्होंने एक दिल को छू लेने वाली कहानी पर काम किया है।ज् बता दें कि फिल्म के टीजर को देखकर ही बीते दिनों इसकी चर्चा शुरू हो गई थी। फिल्म एक परिवार की तीन पीढिय़ों की कहानी है। इसमें मां भी है, बेटी भी और बहू भी। अक्षय कुमार को भी रेणुका शहाणे के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह टैलेंट्स का पावर हाउस है। ट्रेलर की शुरुआत में ही हमें बताया जाता है कि काजोल इसमें एक ओडिसी डांसर और फिल्मों की दिग्गज ऐक्ट्रेस के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म में तन्वी काजोल की मां का नयन का किरदार निभा रही हैं। जबकि मिथिला, काजोल की बहू माशा च्समभंगाज् के रूप में दिखेंगी। फिल्म में कुणाल रॉय कपूर भी हैं और वह एक लेखक की भूमिका में हैं, जो काजोल की जिंदगी पर किताब लिख रहे हैं। दो मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कई परतें दिखाई गई हैं। इसमें काजोल का बचपन भी है, अस्पताल में कोमा में बिस्तर पर पड़ी मां भी और मां के लिए काजोल के मन में गुस्सा और गिल्ट भी। काजोल ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है कि कोई भी परफेक्ट नहीं है। ट्रेलर रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था, च्मेरा किरदार फिल्म में बहुत मुखर है। एक मां के रूप में, मैं यह कह सकती हूं कि इसमें ऐसी चुनौतियां दिखाई गई हैं, जिनका सामान्य तौर पर महिलाएं हर दिन सामना करती हैं।ज्
यह खूबसूरत खामियों का जश्न है
काजोल कहती हैं कि फिल्म अपने नाम च्त्रिभंगाज् की तरह महिलाओं और उनकी सभी खूबसूरत खामियों का जश्न है। हमें इन खामियों को गले लगाने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने की जरूरत है। जिस तरह इस फिल्म में नयन, अनु और माशा करते हैं।ज्

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here