अनवरत जारी है अखिलेश का सेवाभाव

0
86

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जिले में सेवा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए सुल्तानपुर के चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व. राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन द्वारा सेवाभाव के 131वें दिन लम्भुआ विधानसभा के भदैंया क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के पांच जरूरतमंदों को राशन किट और 200से ज्यादा मास्क का वितरण किया गया।


आज के वितरण में डॉ रमेश मिश्रा राम लाल यादव शकील अहमद रवि शर्मा दिनेश मिश्रा राकेश यादव दिलशाद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
अब तक समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 131दिनो से लगातार जनपद के कोने-कोने में जरूरतमंद 805 परिवारों को राशन किट,840परिवारो सब्जी किट, 250परिवारो को चाय किट, 6500मास्क,1500 सेनेटाइजर, 3500साबुन, और 1000प्रवासियों को जलपान वितरित कर चुके हैं।समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने बताया यह क्रम कोरोना काल तक अनवरत जारी रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here