सुलतानपुर में गरीब जनता के रियल हीरो बने अखिलेश सिंह पर्वत
कोरोना के कहर के बीच जहाँ सुलतानपुर जनपद की सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी गुम हो गए हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना के महामारी के बीच लोगों लिए चौबीस घंटे सेवारत है. ये सख्सियतें लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही बचाव किट की उपलब्धता, खाद्य सामग्री का वितरण के लिए दिन रात एक किये हुए हैं.
सुलतानपुर: जिले के कुछ लोग बिना जान की परवाह किये ही लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री बाँट रहें हैं . इसमें से एक नाम काफ़ी चर्चित है, हम बात कर रहे हैं जिले के युवा समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत की. जिन्होंने कई लोगों की टीम और परिवार के सदस्यों के साथ कोरोना राहत कार्यों को लेकर दिनरात एक कर दिया है. कोरोना को लेकर जिस दिन जनता कर्फ्यू लगाया गया उसी दिन से वह क्षेत्र में जाकर लोगों को जरूरी चीज़ें उपलब्ध कराते रहे. इसी के साथ वह लगातार लोगों में सेनेटाईजर व मास्क वितरण का काम भी कर रहें है.
इसके अलावा जब से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है, तब से टीम बनाकर खाद्य सामग्री वितरण के साथ ही जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहें हैं. सेवा के 134 दिनों से स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन नामक संस्था के माध्यम से जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 815 परिवारों को राशन, 7550 मास्क, 1155 सैनिटाइजर, 810 परिवारों को सब्जी की किट,2540 से ज्यादा साबुन,265 परिवारों को चाय किट और 1000 प्रवासियो को जलपान वितरण किया जा चुका है. अखिलेश का कहना है कि यह क्रम लाकडाउन तक चलता रहेगा.
अखिलेश सिंह पर्वत के द्वारा बनाई गई टीम के सदस्यों में शारदा शरण श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, शिवांश सिंह(शिवम), अवनीश मिश्रा,विक्रिण पांडे, रोहित यादव,पिन्टू तिवारी,चन्द्रहास सिंह रवी,रजत, सतेन्द्र पाल,पिन्टू पांडेय,सुनील पाल, हरिओम तिवारी, सत्यम शर्मा,अश्वनी सिंह (शिवम),जावेद अख्तर, रामकृष्ण मिश्रा, राहुल गुप्ता,संदीप पाठक सतीश सिंह (इंडिया), कुलदीप सिंह(दीपक), सूरज तिवारी और अमित यादव, दिग्विजय वर्मा,रवी शर्मा,गौरव सिंह, आकाश मिश्रा,लकी सिंह,राम संजीवन यादव, शाकिर हुसैन, वीरेंद्र, सुधीर कुमार, मुकेश तिवारी, शत्रुघ्न मौर्य,राज कपूर, सुधीर कुमार, अमित कुमार समेत सभी सम्मानित जन शामिल हैं.