लखनऊ। डाॅ0 अम्मार रिज़वी आल इंडिया मायनारिटीज़ फ़ोरम फ़ार डेमोक्रेसी ने स्व0 डाॅ0 अखिलेष दास गुप्ता जी की 60वीं जयन्ती पर अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि वह एक महान व्यक्ति थे। यह हम लोगों का दुर्भाग्य ही है कि उनको लम्बी आयु नहीं मिली। लेकिन जितने दिनों तक वह हम लोगों के बीच रहे सदैव गरीबों और ज़रूरतमन्दों की सेवा करते रहे। कभी भी कोई व्यक्ति उनके पास से निराष होकर नहीं लौटा। उनके पीछे उनके पूज्य पिता बाबू बनारसी दास जी जो एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री थे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे इन सबसे बढ़कर वह एक महान समाजसेवी थे, की महान परम्परा थी।
डाॅ0 रिज़वी ने बताया कि अखिलेष दास जी ने केन्द्रीय मंत्री, मेयर लखनऊ, अध्यक्ष बैडमिंटन संघ, उपाध्यक्ष बैडमिंटन एषिया कंफैडरेषन, उपाध्यक्ष भारतीय ओलम्पिक संघ, संस्थापक एवं अध्यक्ष बाबू बनारसी दास गुप, हिन्दी दैनिक वाॅयस आॅफ लखनऊ एवं उर्दू दैनिक क़ौमी खबरें जैसे पदों पर रहते हुए जनता की बहुत सेवा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने षिक्षा जगत में, खेलकूद की दुनिया में और लखनऊ के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक विकास में हमेषा याद रखने वाला योगदान दिया है। वह हर व्यक्ति की मदद के लिए हमेषा तैयार रहते थे। 12 अप्रैल 2017 को डाॅ0 अखिलेष दास गुप्ता ने बहुत ही अल्प आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनकी 60वीं जयन्ती है। ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे वह हम लोगों के बीच मौजूद हैं। हम लोग खुदा से दुआ करते हैं कि वह इनकी आत्मा को शान्ति दे।
डाॅ0 रिज़वी ने कहा कि आज उनके न रहने से एक ऐसी कमी पैदा हो गयी है जिसका भरा जाना मुष्किल है। सौभाग्य से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अल्का दास एवं विराज सागर जैसे नेक़ सुपुत्र एवं परिवार के अन्य लोग उनके द्वारा छोड़े गये सभी कार्यों को पूरी लगन एवं निष्ठा से कर रहे हैं। हम ईष्वर से दुआ करते हैं कि यह लोग स्व0 अखिलेष जी द्वारा चलाए गए मिषन में कामयाब हों, इसे और ऊचाईयों तक ले जाने में सफल हों।
अखिलेष दास गुप्ता एक महान व्यक्ति थे: डाॅ0 अम्मार रिज़वी
Also read