Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhअखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा ने की मां-बेटी के जिंदा जलने की घटना...

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा ने की मां-बेटी के जिंदा जलने की घटना से क्षुब्द होकर सौपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। कानपुर में मां-बेटी के जिंदा जलने की घटना का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शुक्रवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और सीएम को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो सभा चुप नहीं बैठेगी।सीएम को भेजे गए ज्ञापन में सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे ब्राह्मण उत्पीड़न की घटनाएं चरम पर देखने को मिल रही हैं कभी ब्राह्मणों की हत्या हो जा रही है तो कभी ब्राहमणों के घर फूंक दिए जा रहे है। सूबे के ब्राह्मण दहशत में जीवन यापन कर रहे है, कब किस ब्राह्मण पर किसकी भृकुटी तन जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसी स्थिति को लेकर प्रदेश के ब्राह्मण स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है। कानपुर के मैथा मडौली ग्राम में प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी के भागीदारी में मां बेटी को जिन्दा जलाये जाने से प्रशासन की क्रूरता परिलक्षित हो रही है। जिसका हम पूरजोर विरोध न्याय मिलने तक करेंगे। ज्ञापन के द्वारा संगठन ने घटना में संलिप्त सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा चलाकर समय सीमा के भीतर कड़ी कार्यवाही करने, मृतकों को एक-एक करोड का मुआवजा और परिवार परिजन को सरकारी नौकरी देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु ठोस कदम उठाने की सीएम से मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार पांडेय, प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार तिवारी, कृपाशंकर पाठक, सौरभ उपाध्याय, महंत संजय पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय, रमेश चंद्र पाण्डेय, विनोद उपाध्याय अच्युतानंद त्रिपाठी, रवि प्रकाश पाण्डेय, दुखन्ति पाण्डेय, कमल उपाध्याय आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular