अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर नें एस पी कार्यालय का किया घेराव।

0
678

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :मंगलवार के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं नें पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा को दिया जिसमें दो सौ से अधिक कार्यकता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोचिंग के बाहर मनचले लड़के लड़कियों से अभद्रता करते हैं एवं उन पर टिप्पणी करते हैं , विशेषकर शाम के समय जिन कोचिंग के पास अवैध दारू के ठेके हैं वहां से निकलते समय लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि कोचिंग एवं सार्वजनिक स्थानों में पुलिस की मौजूदगी अवश्य होनी चाहिए यह आंदोलन विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर भरुआ सुमेरपुर मौदहा मुस्कुरा नगर इकाइयों के कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मिलित रूप से दिया गया उन्होंने बताया कि इस प्रकार की समस्या प्रत्येक नगर में है इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द कठोर कदम उठाना चाहिए क्योंकि हाल ही में भरुआ तथा मौदहा में कोचिंग के बाहर अभद्रता के कई मामले भी सामने आए हैं

जिला संगठन मंत्री निर्भय प्रताप ने बताया की अभाविप अपने स्थापना काल से छात्र व राष्ट्र हित में कार्य करता आया है इसी क्रम में जब छात्रा बहनों ने हमे अपनी समस्या बताई तो विद्यार्थी परिषद ने तीन मांगो के माध्यम से छात्राओं ने की समस्या को अवगत कराया गया

इकाई अध्यक्ष साक्षी गुप्ता ने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया है कि कोचिंग एवं स्कूल के बाहर पुलिस की तैनाती की जाए जिससे कोचिंग पढ़ने आने वाली छात्राओं को शाम के समय भी आने जाने मे दिक्कत का सामना ना करना पड़े

ज्ञापन देने वालों में आलोक श्रीवास, नागेंद्र प्रताप ,अक्षय गहोई , अंकित चंदेल,अभय(नेता),पूर्णिमा,अनुराधा,शिवांगी, चित्रा अनुज,अंकुर श्रीवास ,सीमित उमेश,विमल,भास्कर,अमन युवराज ,पीयूष,नवनीत, ध्रुव गुप्ता, आर्यन, अंश सोनी, प्रीतम,वीरू,अलीशा,सपना खुशबू,शिवभ,शौर्य,विशाल,पुष्पेंद्र,आशीष,अर्जुन सनी,दुर्गेश,मनोज,सोनू,भोलाआदि के साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here