अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर का महानगर अभ्यास वर्ग साकेत निलयम के सभागार में आयोजित हुआ विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष महानगर स्तर पर अभ्यास वर्ग कराती है जिसमें महानगर के सारे इकाई के कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेते हैं महानगर अभ्यास वर्ग का उदघाट्न प्रांत प्रवासी के रूप में प्रांत मंत्री आकाश पटेल रुद्र महानगर अध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश वर्मा महानगर मंत्री अंशुमान सिंह महानगर संघठन मंत्री अंकित दीक्षित ने मां सरस्वती औऱ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर दीप प्रज्जवन कर अभ्यास वर्ग का उद्धघाटन किया। 5 सत्रों में महानगर अभ्यास वर्ग संचालित हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं को तरह तरह के प्रशिक्षण दिये गए प्रथम सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष व प्रस्ताविकी रही जिसको प्रान्त मंत्री आकाश पटेल ने लिया द्वितीय सत्र सैद्धान्तिक भूमिका को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य सयोंजक श्रीमान अंकित शुक्ला ने लिया तृतीय सत्र कार्यपद्धति को प्रान्त मंत्री आकाश पटेल ने लिया चतुर्थ सत्र इकाई एवं परिसर कार्य को विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा एवं पंचम सत्र आयाम कार्य गतिविधि को प्रांत एस एफ एस सयोंजक डॉ नागेंद्र सिंह ने लिया अंतिम एवं समारोप सत्र को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या विभाग के विभाग प्रचारक श्रीमान कृष्णचंद ने लिया । आर एस एस के विभाग प्रचारक कृष्णचंद ने बताया कि अभ्यास वर्ग प्रत्येक कार्यकर्ता को बौद्धिक एवं मानसिक स्तर पर मजबूत एवं संगठन की कार्यकुशलता को सीखने के उद्देश्य से किये जाते है विद्यार्थी परिषद ऐसे आयोजनों को प्रत्येक वर्ष करती है अभ्यास वर्ग में अयोध्या महानगर के लगभग एक सैंकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे हर सत्र के बाद गट चर्चा हुआ जिसमे छात्र प्रांत प्रवासियों से तरह-तरह प्रश्न किये । जिसमें संचालन समिति प्रमुख शिवम मिश्रा कार्यक्रम प्रमुख मनीष यादव सह प्रमुख अंश जायसवाल नियंत्रण आशुतोष राणा व सदस्य के रुप मे याशनी दीक्षित व डॉ अंकित मिश्रा रहे। मुख्य रूप से विभाग संयोजक आकाश पांडेय विभाग संगठन मंत्री अमन जी मोनिका परमार महानगर उपाध्यक्ष प्रो आलोक सिंह अयोध्या कैंट नगर अध्यक्ष देवांश सिंह पंकज श्रीवास्तव एवं अवध विश्वविधलाय के विस्तारक अश्वनी मौर्या साकेत महाविद्यालय के विस्तारक आकाश महानगर सह मंत्री सत्यम अर्पित श्रीवास्तव विराट सिंह सचिन जी तथा अयोध्या महानगर अवध विश्वविद्यालय साकेत महाविद्यालय इकाई के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।