अजित पवार ने राजीव गांधी से की मोदी की तुलना

0
142

बोले- पूर्व पीएम की इमेज मिस्टर क्लीन की थी, नरेंद्र मोदी की भी वही छवि

पुणे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की तुलना मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। अजित ने कहा, राजीव गांधी को मिस्टर क्लीन के नाम से जाना जाता था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी वही इमेज है। पिछले महीने एनसीपी को तोड़कर भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने वाले पवार ने मंगलवार को पुणे में एक कार्यक्रम में यह बात कही।
अजित बोले- मोदी जैसा लोकप्रिया नेता दूसरा नहीं
पवार ने आगे कहा, हम पिछले 9 साल से पीएम मोदी का काम देख रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर मोदी जैसी लोकप्रियता वाला कोई दूसरा नेता नहीं है।
बुनियादी ढांचे के मामले में उन्होंने जो काम किया है, उसे देखिए, भारत को दुनिया में अलग तरह का सम्मान मिलता है। अजित ने यह भी कहा, इंदिरा गांधी को भी इसी तरह का सम्मान मिलता था, जब वह दूसरे देशों का दौरा करती थीं।
पीएम मोदी को मंगलवार को लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया गया था। यह कार्यक्रम पुणे में आयोजित किया गया था। जिसमें महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम और सीएम शामिल हुए।
अजित ने कहा, जब मोदी का काफिला गुजर रहा था तो पुणे के लोगों ने सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर उनका स्वागत किया। मैं और देवेन्द्र जी (डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडऩवीस) काफिले में एक ही कार में थे। कार्यक्रम स्थल तक मोदी की यात्रा के दौरान हमने कोई काला झंडा नहीं देखा।
यही नहीं पवार ने मणिपुर मामले पर पीएम मोदी की तीखी प्रतिक्रिया की प्रशंसा की। पवार बोले, कोई भी प्रधानमंत्री कानून-व्यवस्था की दृष्टि से देश में अच्छा माहौल बनाने के बारे में सोचेगा।
मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, उसका किसी ने समर्थन नहीं किया। प्रधानमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भी संज्ञान लिया है। केंद्र और मणिपुर सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि 3 मई की घटना (जहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया) के दोषियों को सजा मिले।
पवार ने कहा, मोदी दिन में 18 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा, दिवाली के दौरान, जबकि देश के बाकी लोग घर पर दिवाली मनाते हैं, वह इसे सीमा पर सेना के जवानों के साथ मनाते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here