अजय पांडे क्षेत्र में निकलकर कर रहे हैं पैदल मार्च

0
74
Ajay Pandey is marching out in the area
अवधनामा संवाददाता
पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अजय पांडे उठाते हैं अहम कदम
बाराबंकी (Barabanki)। बाराबंकी के दरियाबाद थाना के चौकी आलियाबाद के चौकी प्रभारी अजय पांडे ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गस्त किया। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ-साथ लोगों को मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया. आपको बताते चलें कि बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हैं कि क्षेत्र में निकल कर पैदल मार्च करें उसी निर्देश को ध्यान में रखते हुए आलियाबाद चौकी प्रभारी क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे हैं. अजय पांडे के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वह हर रोज क्षेत्र में निकल कर पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पैदल मार्च करते हैं और कोविड-19 के नियमों का पालन भी कराते हैं अजय पांडे ने हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से बातचीत करते हुए बताया कि क्षेत्र में निकल कर पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उचित कदम उठाया जाते हैं जिसमें एक कदम पैदल मार्च करना भी है इसके अलावा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों को मास के प्रति जागरूक भी करते हैं उन्होंने कहा कि आलिया बाद कस्बा में निकल पैदल मार्च किया गया है जिसमें हमारे अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here