ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित 4 साल की बेटी तूबा के मसीहा बने अजय:-

0
182

अवधनामा संवाददाता

बाँदा , सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने जानकारी दी की आज हमारे पास एक केस आया जिसमे बताया गया की तूबा नाम की 4 साल की बच्ची है जिसको थैलासीमिया नाम की बीमारी है *इस बीमारी में हर महीने ब्लड की अवश्यकता होती है* पता करने पे बताया गया की बच्ची जब से पैदा हुई है तब से अभी तक हर महीने उसको ब्लड की अवश्यकता पढ़ती है लखनऊ पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है आज फिर अचानक से उसकी तबियत बिगड़ी जिसमे तुरंत उसको जिला अस्पताल लेकर आए डॉक्टर ने फौरन ही ब्लड को बोला जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता *अजय शिवहरे* (माही कम्प्यूटर बाबूलाल चौराहा बांदा) से संपर्क किया अजय जी किसी काम से बाहर जा रहे थे उन्होंने जैसे ही सुना फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और तूबा खान के लिए रक्तदान किया बच्ची के परिवार वालो ने अजय जी का शुक्रिया अदा किया हम सभी एवं हमारी पूरी टीम अजय जी के उज्वल भविष्य की कामना करती है। यह अजय जी का पांचवा रक्तदान था ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here