एयरटेल ने टेलीविजन दर्शकों के लिये मशहूर एक्टर्स फवाद खान, माहिरा खान, सबा क़मर और सज़ल अली को लाने के लिये ज़िंदगी से साझेदारी की

0
188
मुंबई: ज़िंदगी ने हमें जोड़ने वाली, हमारा मनोरंजन करने वाली और इन सबसे बढ़कर सबको प्रेरित करने वाली, सीमा पार की कहानियों को पेश करने में एक माध्यम के रूप में काम किया है। आज एयरटेल पर एक स्पेशल सर्विस के रूप में शुरू हो रहे, ज़िंदगी का लक्ष्य दर्शकों के सामने अनूठे और मनोरंजक कार्यक्रमों का एक पूरा लाइन-अप पेश करना है। यह चैनल लगातार बड़े पैमाने पर लोगों के लिये विचारोत्तेजक और अलग तरह की कहानियां प्रस्तुत करता रहा है। एयरटेल पर यह सर्विस पहले 10 दिन मुफ्त में उपलब्ध होगी और इसके बाद, यह सेवा 2.5/रुपये प्रतिदिन पर मिलेगी। सब्सक्राइब करने के लिये आपको बस 9154052102  नंबर पर मिस कॉल देना है।
बड़े पैमाने पर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार और उनके सामने एक शानदार लाइन-अप पेश करने के लिये, ज़िंदगी-एयरटेल आज से शाम 7 बजे दमपुख्त-आतिश-ए-इश्क की शुरूआत करने वाले हैं। इसमें नौमान एजाज, बिलाल अब्बास खान और सोनिया मिशल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। इसके बाद, डाइजेस्ट राइटर रात 8.30 बजे प्रसारित होगा, जिसमें बेहतरीन एक्टर सबा क़मर ने अभिनय किया है। इसके अलावा, सितंबर के दमदार लाइन-अप में माया अली और हमजा अली अब्बासी अभिनीत मन मायाल  शामिल हैं; यह शो 19 सितंबर को शाम 5:30 बजे प्रसारित होगा। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता फवाद खान, नादिया जमील और सजल अली अभिनीत टेलीप्ले बेहद  में सिंगल मदर का सफर दिखाया गया है, जोकि  25 सितंबर को रात 8 बजे प्रसारित होगा।
ज़िंदगी को प्रासंगिक, जुड़ाव बनाने वाली और प्रभावी कहानियों को पेश करने के लिये दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है। चैनल ने बार-बार दर्शकों और प्रशंसकों को उनके पसंदीदा शो जैसे कितनी गिरहें बाकी हैं, ऑन ज़ारा, हमसफ़र और ज़िंदगी गुलजार है, दिखाया है और उनका लगातार मनोरंजन करते आ रहे हैं।
शैलजा केजरीवाल, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ज़ी स्पेशल प्रोजेक्ट्स का कहना है, “हमें बेहद खुशी है कि पूरी दुनिया से हमें दर्शकों का इतना सारा प्यार और सपोर्ट मिला है। एयरटेल के साथ ज़िंदगी की साझीदारी की घोषणा करना हमारे लिये गर्व का मौका है। हमने दर्शकों को वो कहानियां दिखाने के लिये यह साझीदारी की है, जिन्हें उन्होंने बेहद पसंद किया है। हम लगातार एक साथ आगे बढ़ने के अपने विश्वास को मजबूती देते रहेंगे और व्यापक स्तर पर दर्शकों तक पहुंचेंगे। एयरटेल पर एक स्पेशल सर्विस के रूप में लॉन्च होने पर हमें दर्शकों को प्रेरित करने को बढ़ावा मिलता है क्‍योंकि हम ज़िंदगी को घर-घर का हिस्सा बनाने के लिए काम कर रहे हैं।”
ज़िंदगी ने डीटीएच प्लेटफॉर्म पर अपने सफर की शुरूआत फैन्स की पसंदीदा, ‘ज़िंदगी गुलजार है’, जिसमें बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता फवाद खान और सनम सईद, बेहद प्रतिभाशाली माहिरा खान अभिनीत ‘हमसफर’, लोकप्रिय एक्टर सबा क़मर की ‘बागी’ और ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’, प्रतिभाशाली एक्टर्स सजल अली और अहद मिर्जा द्वारा अभिनीत ‘धूप की दीवार’ के साथ की थी।
~ एयरटेल पर अपने पसंदीदा ज़िंदगी शोज़ देखने के लिये, 102 पर ट्यून करें ~
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here