एयर एशिया ने लॉन्च किया आईएनआर 0* बेस फेयर के साथ अपना सिग्नेचर बिग सेल कैंपेन

0
153

 

लखनऊ : एयर एशिया ने आज भारत के कई शहरों से कुआलालम्पुर, बैंकॉक एवं कई अन्य गंतव्यों के लिए आईएनआर0* बेस फेयर सीट्स के साथ अपने बिग सेल कैंपेन का लॉन्च किया है।

अब आप विशाखापटनम, जयपुर, त्रिवेन्द्रम, अहमदाबाद सहित कई शहरों से मलेशिया- कुआलालम्पुर की उड़ान लेकर इस बेहतरीन गंतव्य का अनुभव पा सकते हैं। और अगर आप बैंकॉक जाना चाहते हैं, तो भी एयर एशिया ने आपको कवर किया है। आप सीट के लिए नो कोस्ट* पर सीधे लखनऊ, गुवाहाटी से उड़ान ले सकते हैं। कंपनी कुआलालम्पर से मलेशिया के सैंकड़ों गंतव्यों के लिए भी आईएनआर0* सीट्स का ऑफर लेकर आई है, तो अब लैंगकावी के समुद्रतटीय द्वीपों, कोटा किनाबालु के पहाड़ों और खूबसूरत बाली की यात्रा का यादगार अनुभव पाने के लिए तैयार हो जाएं! एयरलाईन किफ़ायती एवं सुलभ फ्लाई-थ्रू विकल्प भी लेकर आई है, जहां भारत से मलेशिया जाने वाले मेहमान कनेक्टिंग हब कुआलालम्पुर होते हुए 22 देशों के 130 से अधिक गंतव्यों के लिए एयर एशिया की उड़ान ले सकते हैं।

एयर एशिया एविएशन ग्रुप के ग्रुप चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर बो लिंगम ने कहा, ‘‘पीपल्स एयरलाईन’ बनने के दृष्टिकोण के साथ हम अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से मेहमानों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते रहे हैं, हम हमेशा से अपने सिगनेचर बिग सेल कैंपेन के साथ वैल्यू-एडेड डील्स लेकर आते हैं। इन प्रयासों के माध्यम से हम देश भर में हमारे मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने पिछले सालों के दौरान हमें सहयोग प्रदान किया है और हम तकरीबन 1 बिलियन से अधिक मेहमानों को अपनी सेवाएं प्रदान करने का जश्न मना रहे हैं। खुशी की बात यह है कि ये आंकड़े लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं।’’

‘‘भारत के इन बेहतीन शहरों से मेहमान कुआलालम्पुर की यात्रा कर सकते हैं और हमारी लोकप्रिय फ्लाई-थ्रू सर्विसेज़ के माध्यम से मलेशिया एवं अन्य गंतव्यों का यादगार अनुभव पा सकते हैं। वे लोग जो एडवेंचर का अनुभव पाना चाहते हैं या खूबसूरत कुआलालम्पुर घूमना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है, आज ही आईएनआर0** सीट्स पर अपनी उड़ान की बुकिंग कीजिए।’’

कैपेन की अवधि के दौरान 1 सितम्बर 2024 से 18 जून 2025 के बीच यात्रा के लिए सीटें बुक की जा सकती हैं। अपनी सीटों की बुकिंग के लिए एयर एशिया ऐप www.airasia.comपर विज़िट करें और यात्रा की योजना बनाएं!

एयर एशिया के विश्व-विख्यात सेल कैंपेन्स ने पिछले सालों के दौरान भारत से विभिन्न वर्गों के यात्रियों को किफ़ायती यात्रा का अनुभव प्रदान किया है। इन प्रोमोशनल फेयर्स के तहत उड़ान का बेस फेयर आईएनआर0* से होगा और उपभोक्ता को सिर्फ एयरपोर्ट टैक्स एवं अन्य प्रासंगिक शुल्क चुकाने होंगे, इस तरह वे न्यूनतम कीमत पर दुनिया की यात्रा का अनुभव पा सकेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here