गाजियाबाद। वायुसेना दिवस पर मंगलवार को हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने एयर शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई। इस एयर शो में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का F-16 विमान गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने भी MIG 21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।
एयर शो में पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर चिनूक अपनी ताकत दिखा रहे हैं। अपाचे को दुनिया का सबसे खतरनाक युद्धक हेलीकॉप्टर माना जाता है।
Today, on Air Force Day, a proud nation expresses gratitude to our air warriors and their families. The Indian Air Force continues to serve India with utmost dedication and excellence. pic.twitter.com/iRJAIqft11
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले मिराज-2000 विमान और उन विमानों को चलाने वाले पायलटों ने आज हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी।
Abhinandan, IAF pilots who carried out Balakot air strikes fly fighter jets over Air Force Day Parade
Read @ANI Story| https://t.co/V7aIvweziO pic.twitter.com/rdT7Q7MDaG
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2019
वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायुसेना दिवस पर कहा कि इस (बालाकोट एयरस्ट्राइक) की रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकवादियों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है।’
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में बदलाव आया है। पड़ोस का वर्तमान सुरक्षा वातावरण चिंता का गंभीर विषय बना हुआ है। पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों पर होने वाले लगातार खतरे की याद दिलाता है।