एआईकेएमएस का जसरा में प्रदर्शन

0
106

AIKMS performed in Jasra

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज : (Prayagraj)  संयुक्त किसान मोर्चे की अपील पर आज एआईकेएमएस के सदस्यों ने जसरा ब्लाक के एफसीआई गोदाम पर प्रदर्शन कर खाद्यान्न व नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के नाम के ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गयी कि खाद्यान्न सब्सिडी का आवंटन बढ़ाया जाए, एफसीआई के कर्जों का भुगतान कर उसे कर्ज मुक्त किया जाए, सभी 81.35 करोड़ लाभार्थियों को हर माह 15 किलो अनाज, एक किलो दाल, तेल व चीनी दी जाए, एफसीआई के अनियमित मजदूरों को नियमित किया जाए और हाल में जारी नया आदेश जिसमें किसानों के खाते में सीधा भुगतान करने की बात कही गयी है उसे व्यवस्था दुरुस्त करने तक स्थगित किया जाए।
खेती के 3 नये कानूनों को वापस लेने की भी मांग की गयी क्योंकि ये सरकारी खरीद की व्यवस्था और राशन प्रणाली को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे।
विरोध में हीरालाल, राजकुमार पथिक, संजय, चन्द्रभान व अन्य मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here