अवधनामा संवाददाता
कारागार में निरूद्ध बंदियों को दी गयीं विधिक जानकारियां
ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार अपर जिला जज सचिव कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। वक्ताओं में सचिव कुलदीप सिंह ने जेल में निरूद्ध रहते हुए भी बन्दियों को प्रदत्त अधिकार एवं विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अवगत कराया गया कि एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम है जो ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस के कारण फैलता है। यह एक संक्रामक रोग है यानि किसी व्यक्ति का दूसरे एड्स पीडि़त व्यक्ति के साथ यौन संबंध स्थापित करने, संक्रामक सुई का प्रयोग करने या खून के आदान-प्रदान से यह रोग हो सकता है। एड्स से पीडि़त व्यक्ति का इम्यून सिस्टम (प्रतिरोधात्मक तंत्र) धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है जिससे वह कई प्रकार की बीमारियां जैसे सर्दी, जुकाम, क्षय रोग (टीबी) से पीडि़त हो जाता है और उस पर दवाइयां काम करना बंद कर देती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। शिविर के बाद बन्दियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। सचिव ने निरूद्ध बन्दियों को अवगत कराया कि वह अधिवक्ता की उपलब्धता हेतु एवं अन्य प्रकार की समस्या हेतु कारापाल के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर को प्रार्थना पत्र प्रेषित करें। इस अवसर पर सचिव कुलदीप सिंह, कारागार अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, कारापाल जीवन सिंह, चिकित्साधिकारी डा.विजय द्विवेदी, जेल में निरूद्ध बन्दीगण एवं जिला कारागार के कर्मचारीगण उपस्थित हुये। शिविर के अन्त में कारागार अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने सभी का आभार जताया।