Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeNationalAI नौकरी खाएगा नहीं, बल्कि बढ़वाएगा सैलरी..., नई रिपोर्ट में 6 चौंकाने...

AI नौकरी खाएगा नहीं, बल्कि बढ़वाएगा सैलरी…, नई रिपोर्ट में 6 चौंकाने वाले खुलासे

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अमूमन सभी क्षेत्रों में होने लगा है। AI की मदद से कई काम आसान हो गए हैं। हालांकि AI के बढ़ते इस्तेमाल ने नौकरीपेशा लोगों के मन में एक डर बैठा दिया है कि भविष्य में AI उनकी नौकरी निगल सकता है।

PWC की ग्लोबल एआई जॉब्स बैरोमीटर 2025 की रिपोर्ट ने इस डर को झूठा साबित कर दिया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, AI नौकरियां छीनने की बजाए इन्हें अपग्रेड करने का काम करेगा। AI की मदद से लोग न सिर्फ अपनी स्किल्स बढ़ा सकते हैं बल्कि खुद को अपना बेस्ट वर्जन बना सकते हैं।

PWC की रिपोर्ट में क्या बड़े खुलासे?

    1. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2022 के बाद AI को अपनाने वाले दफ्तरों में प्रोडक्टिविटी 4 गुना बढ़ गई।
    2. सॉफ्टवेयर समेत AI फ्रेंडली कर्मचारियों की स्किल्स में इजाफा हुआ, जिसका असर उनके काम पर भी देखने को मिला। नतीजतन उनकी सैलरी 3 गुना बढ़ गई।
    3. AI स्किल वाले कर्मचारियों की कमाई पिछले साल 25 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 56 फीसदी हो गई है।
    4. PWC की रिपोर्ट की मानें तो AI का इस्तेमाल करने वाले दफ्तरों में 2019 से 2024 के बीच में 65 प्रतिशत नौकरियों में इजाफा हुआ है।
    5. AI की मांग हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में युवाओं पर डिग्री लेने का दबाव कम हो गया है। साथ ही, नौकरियों के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं।
    6. AI ने कर्मचारियों की क्रिएटिविटी में इजाफा किया है। इससे कई नौकरियां अपग्रेड हो रही हैं। मसलन डेटा एंट्री क्लर्क अब डेटा एनालिस्ट बन रहे हैं।

AI में बनाएं करियर

बीएससी (BSc) और बीसीए (BCA) करने वाले लोगों के लिए AI में करियर बनाना आसान हो सकता है। AI के क्षेत्र में डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंटिस्ट्स, एनालिस्ट्स और AI में रिसर्च एंड डेवलपमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है।

AI से करें दोस्ती

AI को अपना दुश्मन समझने की बजाए आप इससे हाथ मिलाकर कई काम आसान कर सकते हैं। मसलन क्रिएटिव सॉल्यूशन, डेटा जर्नलिजम, AI बेस्ट रिसर्च टूल्स, मल्टीमीडिया स्टोरीटेलिंग, डेटा ड्रिवन डिसीजन मेकिंग समेत अलग-अलग AI टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने फील्ड के स्पेशलिस्ट बन सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular