अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार के निर्देश पर एएचटीयू प्रभारी यादवेंद्र सोनकर अपनी टीम के साथ स्कूल कॉलेज में जाकर
एन्टीरोमियो टीमों मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, यूपी–112,181,1076 आदि नंबर युक्त पैंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है शनिवार को एएचटीयू प्रभारी यादवेंद्र सोनकर कांस्टेबल रंजीत यादव हेड कांस्टेबल महिला ज्योति नारायण शुक्ला नीलम दुबे ने अपनी टीम के साथ श्री रामअवध जूनियरहाईस्कूल जाफरगंज श्री रामआदर्श इंटर कॉलेज मुबारकपुर मरैला जैसे कॉलेज स्कूल में गली – मोहल्लों बाजारों सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी।वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।