अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। करेली निवासी अहमद अजमल वर्तमान में जो कि रेड सेवा डेवलपमेंट कम्पनी सऊदी अरब में एचएसई मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आपको बता दें कि अहमद अजमल ने मेरी लुकस स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और बीबीएस कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। वहीं फोन पर बात करते हुए अहमद अजमल ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता, पिता (ताजदार हुसैन अंसारी), शिक्षकों और बड़े भाई डॉ. फैसल को जाता है. इस मौके पर आई.ओ.एस.एच काउंसिल की अध्यक्ष लुईस हॉस्किंग ने व्यक्तिगत रूप से अहमद अजमल को उनकी सफलता पर बधाई दि। आपको बता दें कि IOSH काउंसिल विश्व में सेफ्टी मानकों की सर्वोच्य काउंसिल है और पूरे विश्व में ग्रेजुएट सदस्यों की संख्या 3500 से भी कम है। अहमद अजमल की कामयाबी पर उनके मित्रों और बड़े बुजुर्गों ने भी खुशी जाहिर करते हुए ढेरों बधाईयां दी हैं साथ ही साथ इस्लामिक स्कॉलर अशहल मरकजी ने भी अहमद अजमल को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा की अहमद अजमल शुरू से ही बहुत मेहनती और संघर्षशील हैं अभी उनकी और भी ऐसे कई मुकाम हासिल करने हैं और युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की सलाह भी लेनी चाहिए।