कयामत तक एहलेबैत और कुरआन जुदा नहीं होगें- मौलाना ज़ैदी

0
142

अवधनामा संवाददाता

इटावा। स्थानीय घटिया अज़मत अली स्थित इमामबाड़े में रियाज़ रिज़वी की ओर से इसाले सवाब की मजलिस ए अज़ा का आयोजन किया गया।मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा ने मजलिस में तकरीर करते हुये कहा रसूल अल्लाह एहलेबैत और कुरआन को छोड़कर गए कयामत तक एहलेबैत और कुरान जुदा नहीं होंगे।कुरान में अल्लाह कह रहा है दुनिया में जो भी आया है उसे एक दिन फना होना है।रसूल अल्लाह फरमाते है किसी की मदद करने में दिखावा नहीं होना चाहिए,मोमिन का एहतराम करना अल्लाह का एहतराम करना है।मजलिस में आसिफ रिज़वी अश्शू,तहसीन रज़ा,सलमान रिज़वी, आबिद रज़ा ने कलाम पेश किये। मजलिस में हाजी कमर अब्बास नकवी, राहत अक़ील,मो.अब्बास,शावेज़ नक़वी, राहत हुसैन रिज़वी,तनवीर हसन,सफीर हैदर,समर अब्बास,मो.मियां,सोनू नक़वी, शादाब हसन,मो.अहमद,मो.जुनैद, मिनहाज हुसैन,राजा,हसन अब्बास, इबाद रिज़वी,राशिद,शब्बर अक़ील, हम्माद,दबीरुल हसन,अलीशान,अदनान जाफ़री सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here