खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नगर खेल कुम्भ का आयोजन रविवार को शुरू हुआ। पहले दिन जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती एंव स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मुख्य अतिथि विवेक सिंह प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना कोतवाली, ए बी वी पी नगर अध्यक्ष डॉ महेंद्र मिश्रा , प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्रा एवं प्रांत संयोजक खेलो भारत शैलेन्द्र यादव ने माल्यार्पण कर किया। नगर खेल कुम्भ में जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया ।फाइनल में अहिल्याबाई होलकर टीम ने लक्ष्मी बाई टीम को हराकर विजई हुई। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री युवराज , सुबोध तिवारी, आदित्य प्रताप सिंह ,मो अनस, शिवम् तिवारी ,मलिकार्जुन सिंह, नीरज शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नगर खेल कुम्भ का समापन 10 फरवरी को भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में होगा।
Also read