कृषिमंत्री सूर्यप्रताप शाही तालाब और बागवानी देखकर हुए गदगद

0
67

अवधनामा संवाददाता

तिंदवारी(बाँदा)। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कस्बे से सटे सोनरही गांव स्थित पूर्व चेयरमैन रमाकांत सिंह उर्फ दद्दू पटेल और रावेंद्र सिंह के निजी तालाब और बागवानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आँवला और अमरूद खाया, तालाब में पल रहीं मछलियों के बारे में जानकारी करते हुए एक मछली को भी हाँथ में लेकर देखा। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा ऐसी बागवानी और मछली पालन देख गर्व होता है कि बुंदेलखंड में  ऐसे किसान भी हैं जो बड़े मेहनत और चाव से बागवानी और मत्स्य पालन कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में बागवानी और मछली पालन को बढ़ावा देने की बात कही। इस दौरान पूर्व चेयरमैन रमाकांत सिंह उर्फ दद्दू पटेल, कुलदीप त्रिपाठी,  प्रमोद श्रीवास, बिंदु वर्मा, बहादुर कुशवाहा, चंद्रशेखर पटेल, निसार पठान आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here