Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण आत्मा गर्वनिंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न

 कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण आत्मा गर्वनिंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिलाधिकारी  नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सत्र मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत गठित कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) गर्वनिंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपनिदेशक कृषि ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं कृषकों को देय विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया तथा जिलाधिकारी की अनुमति से गर्वनिंग बोर्ड में अनुमोदित होने वाले प्रस्ताव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2021-2022 में व्यय धनराशि की पुष्टि की गयी।बैठक में उपनिदेशक कृषि ने वर्ष 2022-23 में कृषि निदेशालय से प्राप्त लक्ष्यों से अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषि विभाग के लिए 93.64 लाख, उद्यान विभाग के लिए 6.94 लाख, पशुपालन के लिए 7.68 लाख, मत्स्य विभाग के लिए 1.84 लाख, गन्ना के लिए 6.62 लाख, कृषि विभाग केन्द्र के लिए 86 हजार तथा संविदा कर्मियों के मानदेय हेतु 237.92 लाख कुल 355.5587 लाख रूपये के वित्तीय व्यय का अनुमोदन प्रदान किया। समिति द्वारा जनपद के प्रत्येक दो आबाद ग्रामों पर एक-एक अग्रणी कृषक के चयन के क्रम में 581 अग्रणी कृषकों के चयन को अनुमोदन प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रचार कार्यो में स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता हेतु 04 स्वयंसेवी संस्थाओं के पैनल को सदन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर किसान उमानाथ शुक्ला ने जिलाधिकारी द्वारा जनपद के ग्राम पंचायतों में संचालित कराये जा रहे पुस्तकालयों की सार्थकता व उससे जनसामान्य व ग्रामीणों में होने वाले लाभ से अवगत कराते हुये जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में संचालित पुस्तकालयों में कृषि कार्नर को बनाने तथा उनमें कृषि से सम्बधित समस्त विभागों की सभी योजनाओं व उन्नतशील कृषि तकनीकी से सम्बंधित साहित्यों प्रचार सामाग्रियों को रखने के निर्देश उपनिदेश कृषि को दिये। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को बैंक से सम्बंधित योजनाओं के प्रचार साहित्य पुस्तकालयों में रखने के निर्देश दिये तथा ग्राम पंचायत वार रोस्टर के अनुसार लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, कृषि सहायकों की पंचायत भवन पर बैठने के तिथि व समय की सूची चस्पा करने व कर्मचारियों को समय व तिथि पर उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का निराकरण करने व योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी आदि सम्बंधित विभाग के अधिका जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular