आगरा की टीम ने जीता राज्य स्तरीय कबड्डी का फाइनल मैच

0
117
आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु 15वर्ष आयु वर्ग के बालकों की प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुई। फाइनल मैच में आगरा की टीम ने अयोध्या मंडल को43-19 के अंतर से हराया है।
उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि  प्रथम सेमीफाइनल में अयोध्या ने 27-25 से वाराणसी एवं द्वितीय सेमीफाइनल में आगरा ने 26-02 से लखनऊ को पराजित किया तथा फाइनल में आगरा ने 43-19 से अयोध्या को पराजित कर विजेता रही।  आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रदेश स्तरीय कबड्‌डी खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल्स (फिजिकल टेस्ट एवं स्किल टेस्ट तथा डॉक्टरों द्वारा मेडिकल जांच) भी कराया गया ।
चयन समिति सदस्य के रूप में उपक्रीड़ाधिकारी कासगंज हरफूल सिंह एवं उ0प्र0 कबड्डी संघ के आब्जर्वर रामपाल उपस्थित रहे ।
 उपक्रीडाधिकारी शमीम अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया ।  प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में जय प्रकाश यादव, रोहित ठाकुर, गोपी यादव, सत्य प्रकाश राजभर, राजेन्द्र पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here