आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु 15वर्ष आयु वर्ग के बालकों की प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुई। फाइनल मैच में आगरा की टीम ने अयोध्या मंडल को43-19 के अंतर से हराया है।
उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि प्रथम सेमीफाइनल में अयोध्या ने 27-25 से वाराणसी एवं द्वितीय सेमीफाइनल में आगरा ने 26-02 से लखनऊ को पराजित किया तथा फाइनल में आगरा ने 43-19 से अयोध्या को पराजित कर विजेता रही। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल्स (फिजिकल टेस्ट एवं स्किल टेस्ट तथा डॉक्टरों द्वारा मेडिकल जांच) भी कराया गया ।
चयन समिति सदस्य के रूप में उपक्रीड़ाधिकारी कासगंज हरफूल सिंह एवं उ0प्र0 कबड्डी संघ के आब्जर्वर रामपाल उपस्थित रहे ।
उपक्रीडाधिकारी शमीम अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया । प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में जय प्रकाश यादव, रोहित ठाकुर, गोपी यादव, सत्य प्रकाश राजभर, राजेन्द्र पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Also read