अवधनामा संवाददाता
पूरा बाजार- अयोध्या । केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है इस योजना का मूल उद्देश्य बेकारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं को रोजगार परक बनाकर राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारणा धारा से जोड़ना है उक्त उद्गार स्थानीय बाजार में जनसंपर्क के दौरान सुनील सिंह के आवास पर एकत्रित ग्रामीणों से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अग्नि बीरो को अन्य विभागों में सेवाओं में लाभ दिया जाएगा श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक युवा को उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य निर्माण के साथ-साथ देश के विकास भी हुई सहयोग करना होगा उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में स्नातक युवा व युवतियां एक बार पुनः भाजपा के पक्ष में मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करेंगे इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि चारबार एमएलसी चुने गए देवेंद्र सिंह को क्षेत्र के स्नातक पांचवीं बार भी एमएलसी बनाकर इतिहास कायम करने का मन बना चुके हैं उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह ने सदैव युवाओं के मूलभूत सुविधाओं को दिलाने के लिए संघर्ष किया है
सूर्यनाथ यादव शिक्षक नेता अजीत सिंह ग्राम प्रधान राम भारत यादव सुनील सिंह मुन्ना ने भी एमएलसी के व्यक्तित्व और कृतित्व को सराहते हुए लोगों से आग्रह किया कि इन्हें एक बार और चुने जिससे युवाओं की आवाज सरकार तक पहुंच सके इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Also read