नई दिल्ली: उत्तर भारत शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन लिमिटेड द्वारा 29 सितंबर, 2023 को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन किया गया, जो सहकारी बैंकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण अवसर था। इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में उत्तर भारत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक फेडरेशन लिमिटेड के सीईओ, श्री अनुराग श्रीवास्तव के साथ-साथ फ़िडीपे के उत्कृष्ट वक्ता, श्री समीप बोरकर और श्री प्रह्लाद कुमार शामिल थे।यह आयोजन वित्तीय क्षेत्र में मौजूदा ट्रेंड के अनुरूप था, जिसमें सहकारी बैंकों की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए इस इंडस्ट्री द्वारा डिजिटल-फर्स्ट रणनीति की दिशा में किया जा रहे बदलावों को उजागर किया गया। यह उत्तर भारत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक फेडरेशन लिमिटेड के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करने की दिशा में उठाया गया कदम है, जो फाइनेंशियल इंडस्ट्री को बड़े पैमाने पर डिजिटल बनाने के ट्रेंड के अनुरूप है।
इस बार की वार्षिक आम बैठक फ़िडीपे पर केंद्रित थी, जो अत्याधुनिक डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है और इसने सहकारी बैंकों के भीतर भुगतान स्वीकार करने के तरीके में बड़े पैमाने पर बदलाव लाया है। फ़िडीपे ने भुगतान स्वीकार करने के लिए ऐसे समाधान पेश किए हैं, जिनसे सहकारी बैंकों को काफी लाभ होगा और इन संस्थानों के डिजिटल विकास में सहायता मिलेगी। समुदाय की सेवा में इन बैंकों की अहम भूमिका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इस सम्मेलन में डिजिटल भुगतान समाधान और डिजिटल नो योर कस्टमर (केवाईसी) सेवाओं की अहमियत पर बल दिया गया, जो इस सम्मेलन से सीखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात थी। इस कार्यक्रम में सहकारी बैंकों की क्षमताओं को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ विचारों को प्रेरित करने वाली परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। डिजिटल बदलाव की ओर भारत की मौजूदा यात्रा के अनुरूप, क्यूआर कोड सॉल्यूशंस, ई-केवाईसी और ई-मैंडेट पर भीचर्चा की गई, जो सही मायने में टकरावसेदूरतथाआपसमेंजुड़े भविष्य की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
उत्तर भारत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक फेडरेशन की एजीएम ने फ़िडीपे की सर्विस पर जताया भरोसा
Also read