अवधनामा संवाददाता
रामनगर बाराबंकी। भूतभावन भगवान शंकर की धरती महादेवा में लगने वाले अगहनी मेले का शुभारंभ आज विधि विधान से हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्री लोधेश्वर महादेवा मेले का शुभारंभ जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य द्वार पर फीता काटकर किया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंदिर परिसर पहुंचकर शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना की।
मेले के शुभारंभ के दौरान डीएम एसपी और जनप्रतिनिधि बैंड-बाजों की धुनों के साथ मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रों के बीच विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इस दौरान पूर्व विधायक शरद अवस्थी, एमएलसी अंगद सिंह आदि भी उपस्थित रहे। इस तरह महादेवा महोत्सव का आरंभ हो गया। महोत्सव में इस बार होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के साथ ही इनका समय भी तय हो गया है। इस बार प्रेक्षागृह नही बल्कि मेला मैदान में बने सांस्कृतिक पंडाल में होंगे। कार्यक्रमों का आरम्भ सोमवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुति संग हुई। वहीं दिन में विविध आयोजन हुए। मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम भी विशेष रहेगा। कल यानी 12 दिसंबर की शाम साधो बैंड बजेगा तो 13 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। 14 दिसंबर की रात साढ़े आठ बजे से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम होगा। 15 को कलर्स इंडिया कार्यक्रम, 16 को बाॅलीवुड विद नाइट अभिषेक राजपूत और 17 दिसंबर को बृज के कलाकारों की ओर से फूलों की होली खेली जाएगी। दीपदान के साथ महोत्सव का समापन होगा। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।01