अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक एडीओ पंचायत द्वारा की जा रही बदसलूकी की दास्तां बया कर रही है। वीडियो में एडीओ पंचायत द्वारा पत्रकारों को उनकी औकात देखने की बात साफ तौर पर सुनी जा सकती है। मामला फूलपुर के एडीओ पंचायत का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो और मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो बात सामने आ रही है वह काफी निन्दनीय है।
बताया जा रहा है कि फूलपुर ब्लाक में जल जीवन स्वच्छता अभियान की ट्रेनिंग हो रही थी। जिसमें लगभग 250 अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट देना था। एडीओ पंचायत फूलपुर द्वारा कुछ लोगों को अंदर बुलाकर अपने हाथों सर्टिफिकेट दिया जा रहा था बाकी अन्य अभ्यर्थी खिड़की पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। ये अभ्यर्थी करीब एक सप्ताह से सुबह 6 बजे से आकर शाम 4 बजे तक अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ब्लाक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इनको सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। चयनित अभ्यर्थिर्यों ने सर्टिफिकेट न मिलने पर हंगामा कर दिया। इस बावत जब पत्रकारों द्वारा एडीओ पंचायत से पूछा गया तो वे पत्रकारों के साथ अभद्रता के साथ पेश आये और उनकी औकात तक देखने की बात कही गयी। इस बावत जब एडीओ पंचायत फूलपुर चन्द्रप्रकाश दूबे से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गये आरोप निराधार है। मैंने किसी पत्रकार के साथ कोई अभद्रता नहीं की।