अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : इसलाम के अहम अराकान मे शामिल सऊदी अरब के मक्का शहर मे काबे के तवाफ से शुरु होने वाला हज इसलामिक माह ज़िलहिज्जा की 9 तारीख को दूनिया भर से मुसलमानो का जमावड़ा पहुँच कर तमाम अराकान को अन्जाम देता है।दो वर्षों से काबे की ज़ियारत और हज को लेकर जहाँ सऊदी हुकूमत की ओर से रोक लगी थी वहीं भारत से हज यात्रियों सहित किसी भी तरहा से बाहरी मुल्क से आने और जाने वाली फ्लाईटों पर भी प्रतिबंधित लगा था।अब जब कोरोना की बन्दिशें समाप्त हुईं तो हर कोई हज यात्रा पर जाने के लिए अपने पास्पोर्ट और ज़रुरी काग़ज़ात दुरुस्त करा कर हज कमेटीयों से संपर्क बना कर हज यात्रा पर जाने को बेताब दिखा।शिया धर्म गुरु मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी की क़यादत मे लगभग 35 सदस्यों का काफला आज लखनऊ रवाना हुआ।करैली ,दरियाबाद ,रानीमण्डी ,बख्शी बाज़ार ,रौशनबाग़ आदि मोहल्लों से जाने वाले हज यात्रियों का परिजनो मित्रों और मुहल्ले के लोगों ने फूल माला पहना कर रवाना किया वहीं खुदा की बारगाह मे दुआ की अपील भी की।मौलाना जव्वादुल हैदर ने बताया की दस जून को सभी हज यात्री लखनऊ से सऊदी अरब के मदीना शहर को उड़ान भरेंगे।मदीने की मस्जिदे शजरा मे हज के अराकान के पहले अहकाम मे शामिल अहराम बाँधा जायगा।फिर हज यात्री मक्का ए मुक़द्दसा मे काबे शरीफ मे सारे अराकान अन्जाम देने के बाद 18 जुलाई को भारत वापिस होंगे।हज यात्रा पर जाने वालों मे मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी (जूदी) ,मौलाना जौहर अब्बास ,कहकशाँ जव्वादी ,इन्सिया जव्वादी ,हैदर अली ,तफसीर फात्मा ,कमाल हैदर ,फिरोज़ ,हादी समेत अन्य लोग आज लखनऊ रवाना हुए।रवानगी से पहले मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे मस्जिद के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी ,ज़ुलकरनैन आब्दी ,फरमान रज़ा ,ताज रिज़वी ,ज़ुल्फेक़ार हैदर ,माजिद हुसैन ,जलाल हैदर ,डॉ बाक़र कर्रार ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,शबीह अब्बास जाफरी ,राशिद रिज़वी ,सय्यादैन नक़वी ,सफदर हुसैन ,हैदर बशीर ,बब्बू भाई ,पप्पू कोठी ,अच्छू भाई ,फराज़ आब्दी ,अता अब्बास समेत मस्जिद के नमाज़ीयों ने मस्जिद के पेश इमाम मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी व हैदर अली की गुलपोशी कर हजयात्रा के दौरान हर पल दूआओं मे याद रखने और मुल्के हिन्दुस्तान मे अमनो अमान सभी के सेहतो सलामती की खास दुआ की गुज़ारिश की।