जुमे की नमाज सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अदा की
महोबा । वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद से जिला प्रशासन से जुमे की नमाज को लेकर खासी सर्तकता बरती। पुलिस अधीक्षक ने जिले भर की जामा मस्जिदों में जुमे की नमाज में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मस्जिदों के आस पास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। हालाकि जुमे की नमाज सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई।
भाजपा ने संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। बाद में वक्फ बिल बहुमत के साथ पास कराया गया, बिल पास हो जाने के बाद पहला जुमा पढने पर पुलिस प्रशासन ने सर्तकता बरतते हुए मस्जिदों के आस पास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया, जिससे नमाज के बाद किसी भी तरह का प्रदर्शन और बैठकें आयोजित न हो सकें। हालाकि नमाज लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से पढी और नमाज के बाद अपने अपने घरों के लिए निकल गए, पुलिस भी मस्जिदों से निकलने वाले नमाजियों की फोटो और वीडियो बनाते दिखाई दिए।
जिलाधिकारी चरखारी डाॅ0 प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस के साथ मुस्लिम बाहुल इलाकों में निगरानी करते नजर आए। महोबा शहर में भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जुमे की नमाज तक पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। पुलिस कर्मचारियों ने जुमे की नमाज के समय घूम घूम कर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की।