गोरखपुर । सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवती का एक वर्ष पूर्व खलीलाबाद निवासी एक युवक के साथ रिंग सेरेमनी हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ रिश्तेदार शिरकत किए थे। कार्यक्रम में खूब खरीदारी हुई थी। उस समय रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद शादी की कोई तिथि निर्धारित नहीं हो पाई थी। इस बीच युवक और युवती का मोबाइल पर प्रतिदिन बात चल रही थी। बीच में किसी बात का दोनों में खटास आ गया। तो युवक ने फोन पर बात करना बंद कर दिया। बात न होने से युवती परेशान हो गई।
इस दौरान युवक के परिजन भी युवती के घर से पूरी तरह संबंध समाप्त कर दिया। कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के लिए वार्ता चली। लेकिन वार्ता विफल रहा। इसके बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। जब इस बात की जानकारी युवती को हुई तो उसने युवक के खिलाफ घुमाने के दौरान शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए घघसरा पुलिस चौकी में तहरीर दिया। पुलिस हरकत में आई। तो युवक को फोन कर पुलिस चौकी पर बुलाया। दोनो पक्षों की दलील सुनने के बाद पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया।
इस संदर्भ में थानेदार महेश कुमार चौबे ने कहा की मामला संज्ञान में नहीं है। वीआईपी ड्यूटी में हूं। इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।