जलालपुर अंबेडकरनगर मंगलवार को सायं हुई बारिश के बाद जाफराबाद का गंदगी से चौक हुआ मुख्य नाला उफान मारने लगा। थोड़ी देर हुई बारिश ने नगर पालिका परिषद की नाले की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी ।नाले का पानी अखाड़े के पास भर गया। इससे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मकतब जफरिया के समीप से निकला नाला सफाई के अभाव में बदहाल है। गलियों में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है।
जलभराव होने से रात्रि तक पूरी सड़क बरसात के पानी से जलमग्न रही ।थोड़ी देर हुई बरसात से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। घरों में पानी घुसने का मामला तूल पकड़ने लगा। वार्ड वासियों ने इसका ठीकरा पालिका प्रशासन पर फोड़ते हुए आक्रोश जताया ।वार्ड निवासी इब्ने अली जाफरी, मीसम रजा ,गुलाम अब्बास,शबीहुल हसन आदि ने बताया कि बरसात के दौरान नालों की सफाई नहीं होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। पालिका प्रशासन को नाले की सफाई के बाबत गंभीर होना चाहिए।