पार्कों में बारात के बाद गन्दगी मेरा कुडा मेरी जिम्मेदारी  : दुकानजी

0
108

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : प्रयागराज की जनता से निवेदन पार्को मे खुले जगहों पर शादी ब्याह फन्सन समारोह के बाद कुछ जगह लोग गन्दगी कर चले जाते है शहर आपका है मोहल्ला  पार्क आपका तो गन्दगी न करने की जिम्मेदारी हमारी आपकी है नगर निगम स्वच्छता के प्रति सजग सुबह दोपहर रात को सफाई अपने कर्मचारियों द्वारा लगी रहती हैं अपने शहर को स्वच्छता के प्रति नम्बर वन बनाने मे और हम आप सहयोग न करते हुये कुछ जगह पर ध्यान नही रखते स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार मे लाये और अपने शहर को साफ स्वच्छ बनायें तभी हम स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नम्बर वन शहर को बना पायेंगे आपके शहर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये नगर निगम लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट के कर्मचारी जो सुबह आपके दरवाजे पहुँच कर सिटि बजायेंगे आप अपने घर का कुडा उसे देगे जिससे सूखा कुडा गिला कुडा अलग अलग कर कम्पोज बना कर उसका उपयोग किया जा सके आप अपने घर मे भी दो डस्टबिन रखे एक मे सूखा कुडा दूसरे मे गिला कुडा डाले नगर निगम ने ठाना है शहर को स्वच्छ बनाना है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here