अवधनामा संवाददाता
6 बजे सुबह गांव में पहुंच की बैठक
सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के आह्वान और ग्राम पंचायत सेमर में प्लास्टिक को घर पर ही एत्रीकरण के शुभारंभ किए जाने पर यह अभियान जोर पकड़ने लगा है। अब ग्राम पंचायतों में इसके लिए बैठके शुरू हो गई है। आज सुबह 6:00 बजे विकासखंड चतरा के ग्राम पंचायत लेदुआ में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के डीपीसी अनिल केसरी ने गांव के लोगों को प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के बारे में विस्तृत रूप से बताया। बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय का यह आह्वान है कि जो भी प्लास्टिक में हम समान सहित घर लाते हैं सामग्री प्रयोग के बाद अब उसको बाहर नहीं फेंकना है। प्लास्टिक को अपने घर में ही एकत्रित कर उसके निस्तारण की व्यवस्था की जा रही है नई पहल के अंतर्गत सभी घरों पर आप स्वयं एक बोरी टांग लीजिए जिसमें आप एवं बच्चों को यह करना है कि जो भी प्लास्टिक घर से निकल रहा है उसको उसी बोरी में डाल दें, उसको बाहर न फेके। बैठक में प्लास्टिक बाहर फैलने से होने वाले गंभीर परिणाम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही यह प्लास्टिक जलाने पर कितना हानिकारक है इसके बारे में भी बताया गया ग्राम पंचायत की महिलाएं प्लास्टिक को जलाने का कार्य करती है यह भी उनके द्वारा अवगत कराया गया। इस पर बताया गया कि प्लास्टिक जितना जमीन में रहेगा कई सालों तक वह उसी स्थिति में पड़ा रहता है और परत दर परत मिट्टी में बैठते हुए जमीन की उर्वरा शक्ति एवं वाटर रिचार्ज को भी समाप्त कर देता है। जिससे कि पानी की समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं तथा पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। नाली, तालाब, नदियां, प्लास्टिक से पटते जा रहे हैं। जानवर के खाने से वह गंभीर रूप से बीमार एवं उनकी मृत्यु भी हो रही है। इन सब बातों के उपरांत ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा खुद अभियान चलाकर अपने घरों पर बोरिया टांगने लगे एवं यह प्रण लिया कि जो भी प्लास्टिक घर में आएगा उसको हम बाहर नहीं फेकेगे। उस प्लास्टिक को उसी बोरे में डाल देंगे जिसे ग्राम पंचायत द्वारा संकलित करा लिया जाएगा बैठक में ग्राम प्रधान लालू कुमार यादव पूर्व ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Also read