अवधनामा संवाददाता
प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने दुकानों मंे तोड़फोड़ का किया प्रयास
पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को किया तितर-बितर
कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
सहारनपुर। हजरत मौहम्मद साहब के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाली भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा व प्रवक्ता नवीन जिंदल के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उतर आये और नारा ए तत्बीर के साथ उन्होंने पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर डाली। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर बितर किया। हालांकि कानून व्यवस्था को किसी रूप से बिगडने नहीं दिया गया। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसएसपी समेत आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। सड़कों पर उतरी भीड़ को देख नगर के बाजार पूरी तरह बंद हो गए। इस दौरान भीड़ में कुछ लोगों द्वारा पथराव भी किया गया, जिसमें दो लोग घायल भी हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया।
आज दोपहर चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव आरएएफ, पुलिस व पीएसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे और पल-पल उच्चाधिकारियों से संपर्क बनाये हुए थे। हालांकि आज सुबह से मुस्लिम बाहुल्य बाजार व दुकानें बंद थी। प्रदेश में हाई अलर्ट के मद्देनजर चौक घंटाघर पर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। जुमे की नमाज को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स बल तैनात किया गया। मुख्य रूप से जामा मस्जिद पर आरएएफ, पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया था। आज जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ पूरी तरह उमड़ी हुयी थी और खुतबा व नमाज शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुयी। नमाज के बाद एकाएक भीड़ नारा ए तत्बीर के नारो के साथ सड़कों पर उतर आयी। यह देख पुलिस प्रशासन के एकाएक हाथ पांव फूल गए। भीड़ जैसे ही सड़कों पर उतरी, तो नगर के बाजार बंद होने शुरू हो गए। हालांकि पुलिस द्वारा दुकानों को आश्वस्त किया गया कि वह अपनी दुकानों को खुली रखे। लेकिन भीड़ के मद्देनजर दुकानदारांे ने अपनी दुकानें बंद कर डाली। सड़कों पर उतरी भीड़ चौक फव्वारा से बाजार शहीद गंज, चौकी सराय, नेहरू मार्केट, श्रीराम चौक, भगत सिंह मार्ग होते हुए चौक घंटाघर पहुंची। सड़कों पर उतरी भीड़ की सूचना पाकर मण्डलायुक्त लोकेश एम, डीआईजी डॉ.प्रीतिविन्दर सिंह भी चौक घंटाघर पहुंच गये और भीड़ को समझा बुझाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें वहां से वापिस कर दिया। जैसे ही भीड़ वापिस लौटने लगी, तो भगत सिंह मार्ग व बैनर्जी मार्केट के आसपास खुली दुकानों पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया गया। यह देख पुलिस भी कड़े रूख में आ गयी और उपद्रवियों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया और भीड़ को चौकी सराय तक वापिस लौटा दिया। इस बीच नेहरू मार्केट, चौक घंटाघर, बाजार शहीद गंज, लोहानी सराय, प्रताप मार्केट सहित अन्य क्षेत्र के बाजार पूरी तरह बंद हो गए। हंगामे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी भीड़ को समझा बुझाकर वापिस लौटा दिया।