योगी सरकार बनने के बाद अपनी धरोहर अपनी आस्था को पुनः मिल रहा है सम्मान

0
402

अवधनामा संवाददाता

रंग भरी एकादशी पर नागा साधुओं ने खेली होली

अयोध्या। योगी सरकार बनने के बाद अपनी धरोहर अपनी आस्था को पुनः मिल रहा है सम्मान अयोध्या में आज संतो महंतों के बीच अयोध्या में रंगभरी एकादशी को लेकर उत्साह का माहौल बना है योगी सरकार के द्वारा संतो महंतों को मिलने वाली सुरक्षा से साधु संत खुलकर इस त्यौहार का आनंद लेते हैं अयोध्या में होली से पांच दिन पहले ही रंगोत्सव का त्यौहार आज रंगभरी एकादशी से शुरू हो गया। संतों में प्रभु श्री रामलला के दिव्य भव्य मंदिर के चल रहे तीव्र निर्माण का भी उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में संत समाज सड़क पर निकलकर भगवा होली खेल रहे हैं। रंगभरी एकादशी के दिन सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से हनुमान का निशान की पूजा अर्चना कर सिद्ध निशान को अयोध्या की सड़कों पर निकाला गया। साधु संतों की टोली ने हनुमान जी के निशान की पूजा अर्चना हनुमानगढ़ी में किया और रंग गुलाल और अबीर से जमकर होली खेली। अयोध्या में रंगभरी एकादशी से होली का त्यौहार शुरू हो गया। हनुमानगढ़ी पर नागा साधुओं ने हनुमानजी के साथ जमकर होली खेली। इसके बाद हनुमान जी का निशान लेकर के नागा साधु प्रमुख मंदिरों में पहुंचकर विग्रहो को अबीर गुलाल लगकार होली मना रहे है। अवध में होली से पांच दिन पहले ही रंगोत्सव का त्यौहार शुरू हो जाता है।
बड़ी संख्या में संत समाज सड़क पर निकलकर भगवा होली खेल रहे है
हनुमान जी के निशान के साथ नागा साधु मठ मंदिरों में होली का निमंत्रण लेकर भी पहुंचे। यह परंपरा सैकड़ों वर्षो से चली आ रही है। इस बार की होली अयोध्या के लिए विशेष मानी जा रही है क्योंकि पीएम मोदी और सीएम योगी की देखरेख में भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है। संत समाज चाहता हैं कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो और भगवान राम अपने दिव्य और भव्य मंदिर में विराजें। अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने सभी साधु संतों को गुलाल लगाकर होली का उत्सव मनाया। पुजारी राजू दास का कहना है कि इस बार की होली अयोध्यावासियों, संत-महंतों के लिए बहुत ज्यादा खुशी देने वाली है। सैकड़ों वर्ष से जिसके लिए संघर्ष किया गया वह राम मंदिर बनना शुरू हो गया है। भगवान अस्थाई भवन से जल्द ही अपने दिव्य भव्य गर्भगृह में विराजेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here