Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeEntertainmentSaif Ali Khan से हमले के बाद बेटे ने पूछा था ये...

Saif Ali Khan से हमले के बाद बेटे ने पूछा था ये सवाल, कहा- ‘करीना बहन के पास चली गईं’

पिछले महीने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहली बार अभिनेता ने एक इंटरव्यू में उस हादसे के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि हमले के बाद उनके बेटे तैमूर अली खान ने आखिर क्या पूछा था और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अस्पताल जाने के बदले कहां चली गई थीं।

16 जनवरी की तड़के सैफ अली खान के ऊपर घुसपैठिये ने हमला कर दिया था। सैफ और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर में चोरी के इरादे से एक चोर घुस आया था, जिससे हाथापाई में सैफ बुरी तरह घायल हुए थे। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चला और सर्जरी भी हुई। अब वह डिस्चार्ज हो गए हैं।

बीते दिनों सैफ अली खान पहली बार किसी इवेंट में शामिल हुए थे। अब अभिनेता ने पहली बार एक इंटरव्यू में हमले से जुड़ी बातें बताई हैं। हमले के बाद उस वक्त कौन-कौन मौजूद था और पत्नी करीना सैफ के साथ अस्पताल जाने की बजाय कहां चली गई थीं, इस बारे में सैफ ने खुलकर बात की है।

तैमूर ने पूछा था पिता से यह सवाल

सैफ अली खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि जब उन पर हमला हुआ था, तब उनका बेटा तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बहुत परेशान हो गया था। उसने तो यहां तक पूछ लिया था कि क्या वह मरने वाले हैं। बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में सैफ ने बताया कि उन्हें हमले के बाद दर्द का एहसास ही नहीं हुआ।

एक्टर ने कहा, “मैंने कहा, मुझे थोड़ा दर्द हो रहा है। मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है। उन्होंने (करीना कपूर) कहा – तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी। वह पागलों की तरह फोन कर रही थी, लेकिन कोई नहीं उठा। हमने एक-दूसरे को देखा और मैंने कहा, ‘मैं ठीक हूं। मैं मरने वाला नहीं हूं।’ और तैमूर ने भी मुझसे पूछा – ‘क्या आप मरने वाले हो?’ मैंने कहा, ‘नहीं’।”

बेटे को देखकर मिली हिम्मत

सैफ अली खान पर जब हमला हुआ, उस वक्त तैमूर का कैसा रिएक्शन था। एक्टर ने कहा, “वह बिल्कुल शांत था। वह ठीक था। उसने कहा, ‘मैं आपके साथ आ रहा हूं।’ और मैंने सोचा, अगर कुछ हुआ तो मुझे उस समय उसे देखने से ही बहुत सुकून मिल रहा था और मैं अकेला नहीं जाना चाहता था। मेरी पत्नी (करीना कपूर खान) ने उसे यह जानते हुए भेजा था कि वह मेरे लिए क्या करेगा। हो सकता है कि यह सही न हो लेकिन उस समय यह करना सही था। मुझे यह अच्छा लगा। मैंने यह भी सोचा, अगर भगवान न करे, कुछ हो जाए, तो मैं चाहूंगा कि वह वहां हो। वह भी वहां होना चाहता था। इसलिए हम गए – वह, मैं और हरि – रिक्शा में।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular