रहीमाबाद थाने की घोषणा के बाद क्षेत्रवासियों में और मजबूत हुई सुरक्षा की भावना 

0
241
वरिष्ठ समाज सेवी शहाब अखगर ने किया शासन का धन्यवाद
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र के रहीमाबाद की बड़ी आबादी के लिए मलिहाबाद थाना दूर होने की वजह से हो रही कठिनाइयों के मद्देनजर शासन के द्वारा रहीमाबाद पुलिस चौकी को रहीमाबाद थाना परिवर्तन के बाद रहीमाबाद के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई । 1920 में स्थापित मुस्ताक गार्डन एंड नर्सरी के मोहम्मद शहाब अखगर के द्वारा मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव को लिखे गए रहीमाबाद पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने के संबंध में पत्र का आखिरकार प्रमुख सचिव गृह ने संज्ञान लिया और रहीमाबाद पुलिस चौकी को रहीमाबाद थाना बनाए जाने की मंजूरी दे दी। वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद शहाब अखगर ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि रहीमाबाद थाना बनने के बाद रहीमाबाद की करीब 10 हज़ार से ज्यादा की आबादी को काफी आसानी हो जाएगी क्योंकि रहीमाबाद से मलिहाबाद कोतवाली की दूरी 12 किलोमीटर से ज्यादा है और ईतनी दूरी किसी भी पीड़ित के लिए तय कर पाना बहुत मुश्किल दूरी थी। श्री शहाब ने बताया कि उन्होंने 15 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर रहीमाबाद पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने की गुजारिश की थी जिसके बाद शासन के द्वारा उनके पत्र पर विचार करते हुए रहीमाबाद पुलिस चौकी को नए थाने का दर्जा दिए जाने का आदेश पारित कर दिया गया है । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद निवर्तमान डीआईजी प्रवीण कुमार ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई नए थाने बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसमें रहीमाबाद पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल था । लंबे समय के बाद ही सही शासन के द्वारा रहीमाबाद पुलिस चौकी को थाने का दर्जा दिए जाने के बाद रहीमाबाद और आसपास के रहने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ जरूर मिलेगा और रहीमाबाद क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर अंकुश भी लगने की संभावना है क्योंकि रहीमाबाद क्षेत्र और आसपास बड़ी आबादी निवास करती है जहां से मलिहाबाद कोतवाली की दूरी 12 किलोमीटर से भी ज्यादा है ऐसे हालात में किसी भी घटना दुर्घटना के बाद न तो पीड़ित ही आसानी से कोतवाली पहुंच पाता था और न ही घटना दुर्घटना के बाद समुचित मात्रा में पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच पाती थी लेकिन रहीमाबाद पुलिस चौकी को थाने में तब्दील करने के बाद जाहिर है कि थाने में इंस्पेक्टर की भी तैनाती होगी और थाना स्तर पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी । उम्मीद जाहिर की जा रही है कि रहीमाबाद पुलिस चौकी के थाना बनने के बाद अब क्षेत्र में होने वाले छोटे बड़े अपराधों पर अच्छी तरीके से अंकुश लगाया जा सकेगा और पीड़ितों को न्याय मिलने में भी आसानी होगी। वरिष्ठ समाजसेवी रहीमाबाद निवासी मोहम्मद शहाब अखगर ने शासन के इस कदम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि नए थाने की मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्र की जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी है क्योंकि रहीमाबाद पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने के आदेश से यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा व्यवस्था के लिए और अपराध की रोकथाम के लिए अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा कि रहीमाबाद थाने की मंजूरी में एसपी ग्रामीण हिरदेश कुमार की बड़ी कोशिश रही है जिसके लिए वह और क्षेत्र की जनता उनकी आभारी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here