जलालपुर।अम्बेडकरनगर।हापुड़ जनपद में जिलाधिकारी की कार्रवाई के बाद तनावग्रस लेखपाल की मौत होजाने को लेकर तहसील जलालपुर के लेखपालों ने तहसील परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया।और मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। लेखपाल संघ के तहलील अध्यक्ष के नेतृत्व में धरने पर बैठे लेखपालों ने आरोप लगाया कि जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी ने बिना जांच के झूठी शिकायत पर उत्पीडात्मक कार्रवाई की जिस से लेखपाल सुभाष मीणा की मौत होगयी। जिससे प्रदेश के सभी लेखपाल आहत हैं।
लेखपालों ने मांग किया कि मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाये।मृतक आश्रित को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाये। लेखपालों ने मांग किया कि मामलें की जांच कर दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हो साथ ही समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मानवीय व सम्मान जनक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया जाये। इस मौके पर लेखपाल संघ अध्यक्ष रामजस, रविकांत त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, सुनील कुमार, गुलनाज बानो समेत तमाम लेखपाल मौजूद रहे।