सीएचसी का लिया जायजा तो दलित के घर पहुंच डिप्टी सीएम ने किया भोजन

0
173

अवधनामा संवाददाता

देवा बाराबंकी। सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को बाराबंकी में थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्होंने सीएचसी का जायजा लिया। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों कों प्रमाण पत्र दिए वहीं अनुसूचित जाति के व्यक्ति के घर पहुंच कर भोजन किया।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा पहुँचे और वहाँ की जन स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके बाद विधानसभा 266 कुर्सी के बिशनपुर में बूथ संख्या 183 में आयोजित “बूथ सशक्तिकरण अभियान” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बूथ सशक्तिकरण हेतु विभिन्न रणनीतियों एवं कार्य योजनाओं पर चर्चा की। ग्राम पवैयाबाद में अनुसूचित जाति के लोगो की बस्तियों का भ्रमण किया एवं मनीराम के आवास पर स्नेह व प्रेम की भावनाओं से परिपूर्ण भोजन ग्रहण कर परिजनों का धन्यवाद व्यक्त किया। ग्राम पवैयाबाद में ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया। डिप्टी सीएम ने इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर वहाँ व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बच्चों से स्नेहिल संवाद कर विद्यालय एवं पठन-पाठन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। गाँव में आयोजित “ग्राम चौपाल” के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ सम्मिलित होकर उपस्थित गणमान्यजनों को संबोधित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here