Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeरूपए के बाद अब यूपीआई भी होने जा रहा ग्लोबल, मोदी कल...

रूपए के बाद अब यूपीआई भी होने जा रहा ग्लोबल, मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिंगापुर से करेंगे शुरूआत

नई दिल्ली। भारत और सिंगापुर के बीच मोबाइल ऐप के जरिए बैंक में तत्काल धन भेजने की सुविधा का मंगलवार को उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत की ‘यूपीआई और सिंगापुर की ‘पे नॉउ डिजिटल भुगतान प्रणालियों को जोडऩे का औपचारिक उद्घाटन 21 फरवरी को भारतीय समयानुसार 11 बजे किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग वीडियो कांफ्रे सिंग के जरिए जुड़ेंगे। सेवा का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के बैंकिंग विनियामक मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर (एमएएस) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा किया जाएगा।
बयान के अनुसार दोनों देशों के बीच धन के त्वरित और कम लागत पर हस्तांतरण को सक्षम बनाने के लिए इन दो भुगतान प्रणालियों को जोड़ा जा रहा है। इससे सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों, विशेष रूप से प्रवासी कामगारों और छात्रों को सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में तुरंत और कम लागत पर पैसे का हस्तांतरण करने में भी मदद मिलेगी। सिंगापुर में भारतीय मूल के करीब पौने चार लाख लोग है। इसके अलावा वहां बड़ी संख्या में भारतीय रोजी-रोजगार, पढ़ाई तथा दूसरे प्रयोजन से रह रहे हैं। भारत फिनटेक नवाचार के लिए एक सबसे तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के डिजिटल भुगतान के बुनियादी ढांचे के वैश्वीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया है कि यूपीआई के लाभ केवल भारत तक ही सीमित न रहें, बल्कि अन्य देश भी इससे लाभान्वित हों।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular