अवधनामा संवाददाता
देवबंद (Deoband) में जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजार में लड्डू गोपाल छा गए हैं। जन्माष्टमी पर्व पर बिकने वाले साजो सामान के अलावा लड्डू गोपाल के लिए भी झूले से लेकर कूलर तक सभी सामान बाजार में उपलब्ध हैं।इस बार जन्माष्टमी पर्व संभवत सोमवार को मनाया जाएगा रक्षाबंधन संपन्न होने के बाद अब बाजार जहां इससे संबंधित सामान से सजने लगे हैं वहीं मंदिरों की पुताई सफाई का काम भी आरंभ कर दिया गया है। सरकार द्वारा पर्व को मनाने के लिए अभी तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है इस कारण झांकियां व जन्माष्टमी मेला लगाने वाले लोग अभी उहापोह में हैं। पिछले वर्ष भी इस आयोजन को सीमित कर दिया गया था तथा इस बार भी इसका आयोजन गाइड लाइन के अनुसार करने की तैयारी है। इसके अलावा मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व गाइड लाइन के अनुसार मनाने के लिए भी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। मंदिरों में पुताई का काम आरंभ कर दिया गया है। इसके बाद भगवान कृष्ण की सज्जा आदि का काम किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षो से श्रद्धालुओं में लड्डू गोपाल का क्रेज बढ़ता जा रहा है इसके लिए बाजार भी तैयार हो रहे है। लड्डू गोपाल की मूर्तियों के अलावा उनकी पोशाक, बेड, कूलर पंखा आदि सामान भी बाजारों में सज गए हैं