गौशाला की प्रस्तावित भूमि पर पूजा अर्चन करने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू

0
142

अवधनामा संवाददाता

बीकापुर अयोध्या। शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण की प्रक्रिया के तहत बृहस्पतिवार को विकासखंड बीकापुर की ग्राम पंचायत बैंती कला में प्रस्तावित भूमि पर पूजा अर्चन करने के बाद वह पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पांडेय ने अपना दल के नेता प्रमोद सिंह जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत ग्राम प्रधान अनिल राजपूत की मौजूदगी में भूमि पूजन का कार्य किया तथा गौशाला के लिए चयनित की गई करीब 21 एकड़ की भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल राजपूत एवं सचिव राजेश चौधरी को जरूरी निर्देश जारी किए। वीडियो हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में भूमि होने की कारण यहां पर एक आदर्श गौशाला की स्थापना की जा सकती है हालांकि बैती कला गांव में निर्मित होने वाली गौशाला अभी अस्थाई है किंतु इसके स्थाई गौशाला निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा तथा भविष्य में यहां एक वृहत गौशाला का निर्माण करने की योजना पर काम किया जाएगा। गौशाला की भूमि पूजन की अवसर पर खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पांडेय जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत ग्राम प्रधान अनिल राजपूत सोनू सिंह अपना दल नेता प्रमोद सिंह हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंह भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here