Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarपत्नी की हत्या कर 20 किमी दूर पति ने शव को लगाया...

पत्नी की हत्या कर 20 किमी दूर पति ने शव को लगाया था ठिकाने

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के बलुआ पोखरियहवा टोला निवासी एक युवक ने अपने ही पत्नी की हत्या कर शव 20 किमी दूर रामकोला थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के राजपुर–पुरैनी घाट पर दफना दिया था। एक माह बाद पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम में भेज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक विशाल उर्फ पिंटू कुशवाहा पुत्र स्व. रमेश मौर्या निवासी बलुआ नंबर 2 पोखरियहवा टोला ने अपने पत्नी गीता (28) की हत्या कर लाश बोरे में भरकर रामकोला थाना क्षेत्र के राजपुर पुरैनी स्थित छोटी गंडक नदी के किनारे दफना दिया था। इसके बाद पत्नी के गुमशुदगी की तहरीर थाने में देकर उसके मायके वालों और पुलिस को गुमराह कर दिया था। मृतका के पिता राम अवध मौर्या निवासी देऊरवीर थाना गगहां के 18 फरवरी 2022 को अपनी बेटी गीता की शादी विशाल कुशवाहा के साथ किया था। शादी के एक वर्ष बाद विशाल के परिजन गीता को मारने पिटने लगे और दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। बीते 6 मार्च 2025 को मेरी पुती गीता देवी से रात्रि के 11 बजे फोन पर बात हुई तो वह अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही थी। मैंने उसे समझा बुझाकर वहीं रहने की बात कहा।

फिर 7 मार्च को विशाल कुशवाहा पिपराइच थाना क्षेत्र के पतरा निवासी मेरे साढ़ू चन्द्र प्रकाश मौर्य के पास गया और उनसे लड़की के गायब होने की बात बताया। उनके माध्यम से जब मुझे मेरी पुत्री के गायब होने की बात का पता चला तो मुझे संदेह हुआ तो मैं अहिरौली बाजार थाने पहुंचकर अपने पुत्री की हत्या की अशंका जताते हुए शव को गायब करने के संबंध में थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार को लिखित तहरीर देकर कारवाई की मांग की थी। इधर पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के बाद विशाल ने अपने माता चंद्रावती देवी के साथ अहिरौली बाजार थाने में पत्नी गीता की गायब हो जाने की सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई थी।

पुलिस मृतका के पति विशाल को थाने बुलाकर काफी पूछताछ करना शुरू कि तो विशाल ने पुलिस को इधर उधर की बयान देकर गुमराह करता रहा। पुलिस ने काफी कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया तो उसने शव को ठिकाने लगाने की बात स्वीकार किया। पुलिस उसके बताए हुए जगह पर गुरुवार को क्षेत्राधिकारी कसया  कुन्दन सिंह, तहसीलदार हाटा, प्रभारी निरीक्षक अहिरौली बाजार संजय दूबे, थाना रामकोला पुलिस व फोरेंसिक टीम सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जमीन के नीचे से खोदकर निकलवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत हैं। मृतका के पति के निशानदेही पर शव को जमीन खोदकर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular