अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।
कानपुर-सागर हाईवे में सड़क किनारे जा रही दो महिलाओं को डंपर ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं पिता की मौत की खबर सुनकर मायके जा रहीं थीं।
हमीरपुर : हमीरपुर जिले के कानपुर-सागर हाईवे पर कुछेछा चौकी के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे जा रही महिलाओं को कुचल दिया जिस से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी महिला के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब सात बजे हाईवे पर पिता की मौत हो जाने पर कुछेछा निवासी सुशीला (50) पत्नी पालटुराम निषाद और राधारानी (55) अयोध्या प्रसाद के साथ सड़क किनारे फुटपाथ से जा रही थीं। इसी दौरान कानपुर से भरुआ सुमेरपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने महिलाओं को कुचल दिया।
इसमें सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राधा रानी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। शहर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।कानपुर-सागर हाईवे पर हमीरपुर से लेकर मौदहा के बीच घटनाओं में प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। शायद ही कोई दिन ऐसा बीत ता हो जिस दिन कोई न कोई दुर्घटना न होती हो । बता दें कि इसी हाईवे पर 23 जून को मकरांव के पास एक दर्द नाक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई थी।जिस के बाद फोरले व डिवाईडर की मांग तेज हो गयी थु हालांकि इस हाईवे पर लंबे समय से डिवाइडर बनाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तख इस मांग को पूरा नही किया गया है इस मांग को लेकर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन तथा आमरण अनशन सब कुछ किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन के अभी तक जों नही रेगीं।