हार्दिक के बाद अब मोहम्मद शमी ने भी छोड़ा गुजरात टायटंस का साथ!

0
388

 

मुंह मांगी कीमत लेकर इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल!

नई दिल्ली| आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम का साथ छोड़ दिया. उन्हें मुंबई इंडियंस की ट्रेंड कर अपनी टीम में शामिल कर लिया. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया था. जबकि 2023 में फाइनल का सफर तय किया. जहां उन्हें CSK के सामने हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि गुजरात टायटंस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर एक फ्रेंचाइजी गलत तरीके से डोरे डाल रही है.

गुजरात टायटंस छोड़ रहे हैं

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल में गुजरात टायटंस के लिए खेलते हैं. वह इस टीम के सबसे सीनियर गेंदबाजों में से एक है. उन्होंने इस टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. पिछले सीजन शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए थे. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेटे लेने वाले गेंदबाज बनें. जिसकी वजह से उन्हें पर्पल कैप के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले गुजरात टाइटंस के सीईओ कर्नल अरविंदर सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि एक फ्रेंचाइजी गलत तरीके मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर डोरे यानी संपर्क कर रही है. जो कि आईपीएल के नियमों के बिल्कुल विरुद्ध है. हालांकि CEO ने उस फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा नहीं किया. मगर मीडिया में खबरें है कि पंजाब किंग्स ने शमी को ट्रेंड करने के लिए संपर्क किया है. यदि ये सच साबित होता है तो शमी मुंह मांगी कीमत पर ही जीटी का साथ छोड़ सकते हैं. अगर प्रीती जिंटा अपने इस मकसद में कामयाब हो जाती हैं तो ये जीटी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है.
भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला. हार्दिक पांड्या का चोटिल होना शामी के लिए वरदान साबित हुआ. उन्होंने गेंदबाजी से करिश्मा दिखाते हुए बड़े से बड़े बल्लेबाज के छक्के छुड़ा दिए. शमी ने कुल 7 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए. जिसमें 3 बार 5 और एक बार 4 विकेट चटकाए. शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बने. दूसरे नंबर 23 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज ऐजम जैम्पा रहे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here