आखिर क्या हुआ कि वी मार्ट पर बुरी तरह पीटा गया बावर्दी सिपाही

0
207

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. राजधानी के हुसैनगंज इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वी मार्ट पर तैनात कर्मचारियों ने वर्दी पहने एक सिपाही को पीटना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे इन्सपेक्टर हुसैनगंज ने उस सिपाही को बमुश्किल छुड़ाया और सारा विवाद शांत करवाया.

जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात यह सिपाही वी मार्ट पहुंचा और उसने तीन शर्टें पसंद कीं. उन्हें लेकर ट्रायल रूम में गया और उन्हें एक के ऊपर एक पहनने के बाद ऊपर से अपनी वर्दी वाली शर्ट पहन ली और वहां से जाने लगा लेकिन शर्ट पर लगे बार कोड की वजह से वी मार्ट के दरवाज़े पर लगा सायरन बजने लगा.

सायरन बजते ही वी मार्ट के कर्मचारियों ने सिपाही को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर सिपाही उन कर्मचारियों को अर्दब में लेने किन कोशिश करने लगा. बात बढ़ गई और कर्मचारियों ने सिपाही की जमकर पिटाई की.

वी मार्ट में सिपाही को पीटे जाने की खबर पाकर थाना हुसैनगंज के प्रभारी इन्सपेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट मौके पर पहुंचे और सिपाही को कर्मचारियों से मुक्त कराया. उन्होंने सिपाही से तीनों शर्टों का भुगतान भी करवाया.

यह भी पढ़ें : यूपी की इस सीट से राबर्ट बाड्रा पर दांव लगाने जा रही है कांग्रेस

यह भी पढ़ें : निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में केन्द्र और दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बने इस आयोग से धर्मेन्द्र मालिक ने दिया इस्तीफ़ा

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने इस तरह से बोला मोदी सरकार पर हमला

यह सिपाही पहले गोमतीनगर विस्तार में तैनात था. हाल ही में उसे पुलिस लाइन भेजा गया था. सिपाही द्वारा वी मार्ट से शर्ट चोरी किये जाने की खबर पाकर लखनऊ के कमिश्नर डी.के.ठाकुर ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here