नई दिल्ली । आज हमने भारत के बाजार में लंबे इंतजार के बाद अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाला एसयूवी – नई जीएलसी लॉन्च की है। नई जीएलसी सबसे ज्यादा आधुनिक जीएलसी है, जिसमें जबरदस्त इन्हेंसमेंट किए गए हैं, जो अब उद्योग के मानक बन गए हैं, जिससे यह सबसे ज्यादा चहेता वाहन बन गया है। कॉर्पोरेट केंद्र, गुरुग्राम में मर्सिडीज़ बेंज के बुटीक लग्ज़री एमएआर 20एक्स शोरूम में जीएलसी का लॉन्च हमारे रिटेल रणनीति की ओर परिवर्तन को प्रदर्शित करता है, और निजी परामर्श के साथ दिलचस्प एवं अनुभव-आधारित परामर्श प्रदान करता है। आधुनिक लग्ज़री बुटीक का वातावरण, विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, परामर्श के लिए लेटेस्ट डिजिटल टूल्स, और अत्यधिक प्रशिक्षित कार्यबल ग्राहकों को अतुलनीय अनुभव प्रदान करते हैं।’’
संतोष अय्यर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया
• मर्सिडीज़-बेंज टीएंडटी मोटर्स एमएआर20एक्स शोरूमः एक्सक्लुसिव लाउंज़, समर्पित ईक्यू डिस्प्ले, समर्पित डिलीवरी बे, हॉस्पिटलिटी काउंटर, बुटीक डिस्प्ले के लिए शॉप वॉल और सैंपल स्टूडियो।
• शोरूम का क्षेत्रफलः 7000 वर्गफीट से ज्यादा। केवल ईवी एवं टीईवी डिस्प्ले में हैं, और संपूर्ण श्रृंखला टेस्ट ड्राईव्स के लिए उपलब्ध है।
• ऑल न्यू जीएलसी सैकंड जनरेशन इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (आईएसजी) और 48-वोल्ट माईल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ शक्तिशाली टर्बोचार्ज़्ड फोर सिलेंडर इंजन के साथ आती है।
• ऑल न्यू जीएलसी मर्सिडीज़-बेंज की पहली एसयूवी है, जिसमें लेटेस्ट जनरेशन का एमबक्स (मर्सिडीज़-बेंज यूज़र एक्सपीरिएंस) इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
• यह लग्ज़री एसयूवी 2 पॉवरट्रेंसः जीएलसी 300 4मेटिक (पेट्रोल) और डीज़ल जीएलसी 220डी 4मेटिक (डीज़ल) में मिलेगी।
• जीएलसी 300 का मूल्य 73.5 लाख रु. और जीएलसी 220डी का मूल्य 74.5 लाख रु. है। (मूल्य ऑल-इंडिया एक्स-शोरूम हैं)
• बुकिंग खुलने के बाद न्यू जीएलसी को 1500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
गुड़गाँवः भारत के सबसे डिज़ायरेबल कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित मिड-साईज़ लग्ज़री एसयूवी, की दूसरी जनरेशन, नई जीएलसी लॉन्च की। नई जीएलसी मर्सिडीज़-बेंज इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्ज़री एसयूवी है, जिसकी भारतीय सड़कों पर 13,000 से ज्यादा यूनिट चल रही हैं। नई जीएलसी अपने सेगमेंट में बहुत ऊँचे मानक स्थापित कर देगी, और मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के शानदार एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी, जिसमें जीएलए, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, जीएलएस मेबैक, और जी-क्लास शामिल हैं। फीचर्स में अनेक इन्हेंसमेंट्स, जैसे नए एफिशिएंट इंजन, लेटेस्ट जनरेशन एनटीजी-7 टेलीमेटिक्स, और बेहतर ड्राईविंग डाईनैमिक्स को स्टैंडर्ड बनाते हुए नई जीएलसी भारत में सफलता के अध्याय को आगे बढ़ाएगी, और यह अत्यधिक डिज़ायरेबल एवं प्रैक्टिकल लग्ज़री एसयूवी बन जाएगी। इस एसयूवी का लॉन्च संतोष अइयर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया; व्यंकटेश कुलकर्णी, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर एवं हेड ऑफ ऑपरेशंस, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया और लैंस बेनेट, वीपी सेल्स एवं मार्केटिंग, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने किया।
नई जीएलसी का लॉन्च गुरुग्राम के कॉर्पोरेट केंद्र में मर्सिडीज़-बेंज की ब्रांड-न्यू लग्ज़री बुटीक डीलरशिप में किया गया। मर्सिडीज़-बेंज का विश्वस्तरीय 7,000 वर्गफीट का ‘एमएआर20एक्स शोरूम’, अपने समर्पित ईक्यू एवं बुटीक डिस्प्ले के साथ दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अत्यधिक व्यस्त कॉर्पोरेट केंद्र में स्थित है। जीवन में उन्नत चीजें पसंद करने वाले लग्ज़री कारप्रेमियों के लिए इमर्सिव अनुभव उत्पन्न करने के लिए यह नया शोरूम मर्सिडीज़-बेंज के आधुनिक रिटेल फॉर्मेट, एमएआर20एक्स को चिन्हित करता है, और डिज़ाईन, आर्किटेक्चर, ग्राहक-केंद्रित प्रक्रियाओं एवं डिजिटल इन्हेंसमेंट्स के चार स्तंभों को प्रदर्शित करता है।
लंबे इंतजार के बाद गुड़गाँव के मध्य मर्सिडीज़-बेंज के नए अत्याधुनिक मैक्स 20एक्स शोरूम में नई जीएलसी का भारत में आगमन हुआ
Also read